11:29 PM, 02-Apr-2025
सरकार के पास दोनों सदनों में बहुमत है- जगदंबिका पाल
वक्फ संशोधन बिल 2025 पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए लोकसभा सांसद और वक्फ बिल पर जेपीसी के चेयरमैन रहे जगदम्बिका पाल का कहना है कि उन्हें जेपीसी का प्रमुख बनाए जाने पर खुशी हुई और उन्होंने पार्टी को धन्यवाद दिया। जगदंबिका पाल ने कहा- सच्चर कमेटी इन्होंने बनाई है, सच्चर कमेटी की सिफारिशों की चिंता नहीं हुई। हम सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू कर रहे हैं। इस दौरान जगदम्बिका पाल ने एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी पर वक्फ संशोधन बिल को फाड़ने के लिए उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ओवैसी ने बिल को असंवैधानिक कहा, लेकिन बिल को फाड़ना असंवैधानिक कार्य है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार ने जेपीसी द्वारा दिए गए सभी सुझावों को मान लिया है।
10:51 PM, 02-Apr-2025
असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल का किया विरोध
वक्फ बिल के विरोध में बोलते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक पंक्ति के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ये विधेयक भारत के मुसलमानों के इबादत पर हमला है। केंद्र सरकार ने मुसलमानों के खिलाफ एक जंग छेड़ दिया है। और ये जंग मेरे ऊपर है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन है। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं।
#WATCH | Delhi | AIMIM Chief Asasuddin Owaisi tears the copy of #WaqfAmendmentBill during his remarks in the ongoing debate in the Lok Sabha pic.twitter.com/9P4ZfZUDKE
— ANI (@ANI) April 2, 2025
#WATCH | Delhi | AIMIM Chief Asasuddin Owaisi tears the copy of #WaqfAmendmentBill during his remarks in the ongoing debate in the Lok Sabha pic.twitter.com/9P4ZfZUDKE
— ANI (@ANI) April 2, 2025
10:48 PM, 02-Apr-2025
राहुल गांधी ने वक्फ बिल का किया विरोध
वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक मुसलमानों को हाशिए पर धकेलने और उनके निजी कानूनों और संपत्ति के अधिकारों को हड़पने के उद्देश्य से बनाया गया एक हथियार है। आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगियों द्वारा संविधान पर यह हमला आज मुसलमानों पर लक्षित है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है। कांग्रेस पार्टी इस कानून का कड़ा विरोध करती है क्योंकि यह भारत के मूल विचार पर हमला करता है और अनुच्छेद 25, धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करता है।
11:10 PM, 02-Apr-2025
अफजाल अंसारी ने वक्फ बिल का विरोध किया
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने वक्फ बिल का विरोध किया और कहा कि मंत्री जी ने बिल प्रस्तुत करते हुए कुछ बिंदुओं पर विशेष बल दिया और इन्हीं पर मेरे सवाल केंद्रित हैं। वक्फ की संपत्तियों को संरक्षित करने के उद्देश्य से इस संशोधन बिल की जरूरत क्यों आ गई। आप वैसे भी उस दिशा में सहयोग कर सकते थे। अलग बिल बनाकर के आपने ये प्रयास किया और मंत्रीजी ने कहा कि पसमांदा तबके के मुसलमान को अधिकार देना चाहते हैं। देश के बहुसंख्यक तबके का रिजर्वेशन ये सरकार खा गई। उत्तर प्रदेश के पिछड़ों का, अल्पसंख्यकों का कितना दर्द है, ये समझ आ रहा है।
11:08 PM, 02-Apr-2025
भाजपा पर हरसिमरत कौर बादल का हमला
पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि जिस पार्टी का तीन टर्म से एक मुस्लिम एमपी नहीं है। एक भी मुस्लिम महिला एमपी नहीं है। जो पार्टी मुस्लिम विरोध की राजनीति करती आई है, उनको कौन सा ईद का चांद दिख गया। जुबान पर दुआ है लेकिन दिल तो इनका काला है।
11:07 PM, 02-Apr-2025
मुसलमान भारत में सबसे अधिक सुरक्षित- संबित पात्रा
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि पूरी दुनिया में मुसलमान सबसे अधिक कहीं सुरक्षित है तो वह देश भारत है। हमने कभी किसी का कुछ छीना नहीं है, जो शरणार्थी बनकर आया है, उसे दिया ही है। इस भारत के ऊपर आप संदेह जता रहे हैं, क्या स्थिति है वक्फ बोर्ड की मुस्लिम देशों में, भारत में वक्फ बोर्ड है और इसकी प्रॉपर्टी को कानून सुरक्षा दिया गया है। इसके बावजूद हंगामा क्यों बरपा है। अगर मोदीजी महिला को सुरक्षा दे रहे हैं तो किसी को क्या दिक्कत हो सकती है। वक्फ का मतलब दान होता है। हिंदू, ईसाई, सब में दान का महत्व है। दीन जनों को दान करो, ईश्वर मिलेंगे। वहीं इस्लाम में भी जकात, सदका के नाम से जिक्र किया गया है। वक्फ दान की जमीन परमार्थ के लिए बनाया गया है, आज लोग इस संशोधन को असंवैधानिक बता रहे हैं।
11:05 PM, 02-Apr-2025
पप्पू यादव ने किया वक्फ बिल का विरोध
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा कि मंत्री जी सबसे पहले आप बौद्ध धर्म की परिकल्पना समझ लीजिए। इस्लाम से पहले बौद्ध धर्म आया, क्यों आया। मानवता और इंसानियत को बचाने के लिए गुरु गोविंद सिंह जी ने कुर्बानी दी थी, हिंदू को बचाने के लिए नहीं। ये लोग मंडल के खिलाफ कमंडल लाए थे और लगभग 13 हजार ओबीसी का कत्ल हुआ था। किसी दल का विरोध करने नहीं आया हूं। वक्फ बिल के खिलाफ जो बिल लाया, आप कहते हैं उसे सुरक्षित करने और महिलाओं के लिए है। आप महिलाओं के आरक्षण का बिल इसीलिए नहीं लाते हैं क्योंकि आप दलित-पिछड़ी महिलाओं को आरक्षण देना नहीं चाहते। जगदंबिका पाल ने पप्पू यादव की बात पर आपत्ति करते हुए कहा कि चाहता हूं कि इनके खिलाफ कार्रवाई हो।
10:01 PM, 02-Apr-2025
लोकसभा की कार्यवाही का समय तीसरी बार बढ़ा
लोकसभा की कार्यवाही का समय वक्फ संशोधन बिल 2025 के पारित होने तक बढ़ाई गई। बता दें कि, दो अप्रैल को तीसरी बार लोकसभा की कार्यवाही का समय बढ़ाया गया है।
08:54 PM, 02-Apr-2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलीं राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा
वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अखिलेश यादव के पास तर्क नहीं थे और कहीं न कहीं वह भी चाहते हैं कि यह विधेयक पारित हो जाए। उनकी पार्टी शुरू से ही अल्पसंख्यक वोट के बल पर टिकी रही है और अब जब उनकी पार्टी का अस्तित्व खतरे में है तो उन्हें अपनी बची-खुची पार्टी को बचाने के लिए स्टैंड लेना पड़ रहा है’।
#WATCH दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, “मुझे लगता है कि अखिलेश यादव के पास तर्क नहीं थे और कहीं न कहीं वह भी चाहते हैं कि यह विधेयक पारित हो जाए। उनकी पार्टी शुरू से ही अल्पसंख्यक वोट के बल पर टिकी रही है और अब जब उनकी पार्टी का अस्तित्व खतरे में… pic.twitter.com/PBrPa5gRKn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
08:24 PM, 02-Apr-2025
राज्यसभा में कल दोपहर एक बजे वक्फ बिल पर चर्चा
राज्यसभा में कल (3 अप्रैल 2025) दोपहर एक बजे वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा की जाएगी।
