न्यूज़ फ्लैश
“लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न”
Home » प्रदर्शन » पेपर लीक पर उत्तराखंड में बगावत! हरिद्वार में कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, युवाओं ने दी सड़कों से विधानसभा तक जंग की चेतावनी

पेपर लीक पर उत्तराखंड में बगावत! हरिद्वार में कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, युवाओं ने दी सड़कों से विधानसभा तक जंग की चेतावनी

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है और युवाओं का गुस्सा सड़कों पर साफ़ दिखाई दे रहा है। हरिद्वार में इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के युवा नेताओं और उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिवालिक नगर चौक पर सरकार का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कहा जा रहा है कि पेपर लीक की वजह से मेहनतकश छात्रों के सपने टूट रहे हैं और बार-बार होने वाली इन गड़बड़ियों से रोजगार की राह कठिन होती जा रही है।कांग्रेस नेता वरुण बालियान ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश के युवाओं में भारी आक्रोश है क्योंकि मेहनत करने के बावजूद उन्हें परीक्षा प्रक्रिया में विश्वास नहीं रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में यूकेट्रिपलएससी परीक्षा का पेपर लीक होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आई और पेपर बिकने तक की घटनाएँ उजागर हुईं, लेकिन सरकार ने इस पर ठोस कदम नहीं उठाए। बालियान का कहना था कि लगातार हो रही इन घटनाओं से युवाओं का भविष्य अधर में लटका है और सरकार की उदासीनता ही इसका कारण है।इसी तरह उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के जिला प्रभारी अमरदीप ने भी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह केवल युवाओं का ही नहीं बल्कि पूरे समाज का मुद्दा बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार नकल, भ्रष्टाचार और लापरवाही की नींव पर खड़ी है। अमरदीप ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो यह गुस्सा और ज्यादा भड़क सकता है और सड़क से लेकर विधानसभा तक सरकार को जवाब देना पड़ेगा।प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक पारदर्शी और कड़ी कार्रवाई नहीं होगी,

तब तक युवा चैन से नहीं बैठेंगे। यहां यह सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर बार-बार एक ही विभाग में घोटाले क्यों हो रहे हैं और जिम्मेदारों को सजा क्यों नहीं मिल पा रही है।

कुल मिलाकर पेपर लीक प्रकरण अब बड़े जनांदोलन का रूप लेता जा रहा है और सरकार के लिए यह गंभीर चुनौती बन चुका है।

155 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *