(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है और युवाओं का गुस्सा सड़कों पर साफ़ दिखाई दे रहा है।
हरिद्वार में इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के युवा नेताओं और उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने शिवालिक नगर चौक पर सरकार का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
कहा जा रहा है कि पेपर लीक की वजह से मेहनतकश छात्रों के सपने टूट रहे हैं और बार-बार होने वाली इन गड़बड़ियों से रोजगार की राह कठिन होती जा रही है।
कांग्रेस नेता वरुण बालियान ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश के युवाओं में भारी आक्रोश है क्योंकि मेहनत करने के बावजूद उन्हें परीक्षा प्रक्रिया में विश्वास नहीं रह गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में यूकेट्रिपलएससी परीक्षा का पेपर लीक होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आई और पेपर बिकने तक की घटनाएँ उजागर हुईं,
लेकिन सरकार ने इस पर ठोस कदम नहीं उठाए। बालियान का कहना था कि लगातार हो रही इन घटनाओं से युवाओं का भविष्य अधर में लटका है
और सरकार की उदासीनता ही इसका कारण है।इसी तरह उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के जिला प्रभारी अमरदीप ने भी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह केवल युवाओं का ही नहीं बल्कि पूरे समाज का मुद्दा बन चुका है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार नकल, भ्रष्टाचार और लापरवाही की नींव पर खड़ी है। अमरदीप ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो यह गुस्सा और ज्यादा भड़क सकता है
और सड़क से लेकर विधानसभा तक सरकार को जवाब देना पड़ेगा।प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक पारदर्शी और कड़ी कार्रवाई नहीं होगी,
तब तक युवा चैन से नहीं बैठेंगे। यहां यह सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर बार-बार एक ही विभाग में घोटाले क्यों हो रहे हैं और जिम्मेदारों को सजा क्यों नहीं मिल पा रही है।
कुल मिलाकर पेपर लीक प्रकरण अब बड़े जनांदोलन का रूप लेता जा रहा है और सरकार के लिए यह गंभीर चुनौती बन चुका है।




































