न्यूज़ फ्लैश
कांवड़ यात्रा 2025 में मानवता और ईमानदारी की मिसाल: सब इंस्पेक्टर इखलाक मलिक ने लौटाया ₹37,000 का मोबाइल, 12 श्रद्धालुओं की जान भी बचाई “श्रावण शिवरात्रि पर हरिद्वार बना आस्था की राजधानी, भगवान शिव की ससुराल दक्षेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, ‘बम बम भोले’ के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठे हर शिवालय” “धर्म नहीं, कर्तव्य ही पहचान है – कांवड़ यात्रा में मिसाल बने मंगलौर के 5 मुस्लिम SPO, बिना वेतन निभा रहे सेवा धर्म” 🔷 डॉ. संजीवा रेड्डी और राजबीर चौहान के नेतृत्व में इंटक की बड़ी बैठक सम्पन्न — भेल कर्मचारियों के पीपी भुगतान और समस्याओं पर बनी ठोस रणनीति 🔷 🔴 हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और SSP प्रमेंद्र डोभाल ड्रोन व CCTV की निगरानी में कांवड़ यात्रा को बना रहे सुरक्षित, सुगम और शांतिपूर्ण 🔴 जनसेवा में पारदर्शिता और जवाबदेही की मिसाल बने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित — सिटी मजिस्ट्रेट, सूचना कार्यालय व कोषागार का किया औचक निरीक्षण
Home » हादसा » कोटवाल आलमपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक ने ट्रैक्टर बोगी को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत – सीसीटीवी वीडियो वायरल

कोटवाल आलमपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक ने ट्रैक्टर बोगी को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत – सीसीटीवी वीडियो वायरल

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की, झबरेड़ा थाना क्षेत्र – कोटवाल आलमपुर गांव के पास आज सुबह तेज रफ्तार बाइक सवार की ट्रैक्टर बोगी से भीषण टक्कर में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शेखर (निवासी शेरपुर खेलमऊ) के रूप में हुई है, जो रोज़ की तरह फैक्ट्री में काम के लिए जा रहा था। घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी और सड़क पर फिसलन भी थी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी और नियंत्रण बिगड़ते ही वह सामने चल रही ट्रैक्टर बोगी से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि शेखर बाइक से उछलकर सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दुर्घटना का पूरा दृश्य साफ देखा जा सकता है। वीडियो में बाइक की तेज रफ्तार, ट्रैक्टर बोगी से टकराना और फिर शेखर का गिरना स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और स्थानीय लोगों में गहरी संवेदना व सनसनी फैल गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं और पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी गहनता से जांच की जा रही है।

सड़क पर तेज रफ्तार और बारिश के समय लापरवाही फिर एक जान ले गई। पुलिस ने आम जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है।

 

405 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!