(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा के यशस्वी सांसद आदरणीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा
शिवालिक नगर पालिका के समस्त वार्डों में भाई अतुल वशिष्ठ को अपना सांसद प्रतिनिधि तथा लक्सर नगर पालिका में भाजपा के वरिष्ठ नेता भाई राहुल अग्रवाल जी को सांसद प्रतिनिधि घोषित किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों ने दोनों नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
माना जा रहा है कि इन नियुक्तियों से संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती मिलेगी तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सकेगा।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने विश्वास व्यक्त किया कि अतुल वशिष्ठ एवं राहुल अग्रवाल अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं सक्रियता के साथ निर्वहन करेंगे और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। दोनों प्रतिनिधियों ने भी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।



































