(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति और कड़े निर्देशों के बाद ज़िला हरिद्वार में पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल की सक्रिय निगरानी और मार्गदर्शन में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।दिनांक 08 जुलाई 2025 को पुलिस टीम ने रोह नदी, सुमननगर क्षेत्र में औचक छापेमारी कर अवैध खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर पकड़ लिया। मौके से ट्रॉली को कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।
इसके अतिरिक्त, अवैध खनन की इस पूरी घटना की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी जा रही है ताकि आगे की वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर: कमल मोहन भण्डारी
- उप निरीक्षक: अर्जुन कुमार
- कांस्टेबल: महेन्द्र तोमर
- कांस्टेबल: जयदेव
यह कार्यवाही अवैध खनन करने वालों के लिए एक सख्त संदेश है कि अब किसी भी सूरत में गैरकानूनी गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन मिलकर ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही कर रहा है।
