(शहजाद अली हरिद्वार)कलियर। कलियर से मेहवड़ के मध्य से गुजर रही हाईटेशन लाईन का तार निर्माणाधीन हाईवे के पास अचानक से टूट कर सड़क पर गिर गया। एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से गुजर रहे वाहनों को रुकवाया ओर पिटकुल के कर्मचारियों को सूचना दी।
पिरान कलियर और मेहवड़ कला के मध्य से 132 केवी की लाईन गुजर रही हैं। शनिवार की सुबह अचानक से निर्माणाधीन हाईवे के पास तार टूट कर सड़क पर गिर गया
और राहगीरों में हड़कंप मच गया। इस सड़क पर वाहनों ओर नागरिकों को आवाजाही रहती हैं लेकिन गनीमत रही कोई हादसा नही हुआ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चेतक पर तैनात हैड कांस्टेबल जमशेद अली ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया और सड़क से गुजर रहे वाहनों को रुकवाया।
सूचना मिलने पर पिटकुल के अधिकारियों लाइनमैन को साथ मौके पर पहुंचे और हाईटेंशन लाईन के टूटे तार को काट कर हटाया।
अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया टूटे तार को सड़क से हटा दिया गया और मार्ग को भी चालू करा दिया गया हैं। जल्द विद्युत आपूर्ति को भी चालू कर दिया जाएगा।
