न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » हादसा » “निर्माणाधीन हाईवे पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, सड़क पर गिरा; पुलिस की तत्परता और बिजली विभाग की कार्रवाई से टला बड़ा हादसा”

“निर्माणाधीन हाईवे पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, सड़क पर गिरा; पुलिस की तत्परता और बिजली विभाग की कार्रवाई से टला बड़ा हादसा”

(शहजाद अली हरिद्वार)कलियर। कलियर से मेहवड़ के मध्य से गुजर रही हाईटेशन लाईन का तार निर्माणाधीन हाईवे के पास अचानक से टूट कर सड़क पर गिर गया। एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से गुजर रहे वाहनों को रुकवाया ओर पिटकुल के कर्मचारियों को सूचना दी।पिरान कलियर और मेहवड़ कला के मध्य से 132 केवी की लाईन गुजर रही हैं। शनिवार की सुबह अचानक से निर्माणाधीन हाईवे के पास तार टूट कर सड़क पर गिर गया और राहगीरों में हड़कंप मच गया। इस सड़क पर वाहनों ओर नागरिकों को आवाजाही रहती हैं लेकिन गनीमत रही कोई हादसा नही हुआ।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चेतक पर तैनात हैड कांस्टेबल जमशेद अली ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया और सड़क से गुजर रहे वाहनों को रुकवाया।

सूचना मिलने पर पिटकुल के अधिकारियों लाइनमैन को साथ मौके पर पहुंचे और हाईटेंशन लाईन के टूटे तार को काट कर हटाया।

अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया टूटे तार को सड़क से हटा दिया गया और मार्ग को भी चालू करा दिया गया हैं। जल्द विद्युत आपूर्ति को भी चालू कर दिया जाएगा।

 

 

232 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *