न्यूज़ फ्लैश
काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” “रुड़की नगर निगम में बवाल: पार्षद के देवर की अभद्रता से भड़के कर्मचारी, हड़ताल पर उतरे, शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी” छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा! ✨ खेलड़ी ग्राम सभा में बैंकिंग महाकुंभ – मंत्री से लेकर RBI और PNB अफसर तक, गाँव-गाँव पहुँच रही Re-KYC और सोशल सिक्योरिटी योजनाओं की सौगात ✨
Home » हादसा » “निर्माणाधीन हाईवे पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, सड़क पर गिरा; पुलिस की तत्परता और बिजली विभाग की कार्रवाई से टला बड़ा हादसा”

“निर्माणाधीन हाईवे पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, सड़क पर गिरा; पुलिस की तत्परता और बिजली विभाग की कार्रवाई से टला बड़ा हादसा”

(शहजाद अली हरिद्वार)कलियर। कलियर से मेहवड़ के मध्य से गुजर रही हाईटेशन लाईन का तार निर्माणाधीन हाईवे के पास अचानक से टूट कर सड़क पर गिर गया। एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से गुजर रहे वाहनों को रुकवाया ओर पिटकुल के कर्मचारियों को सूचना दी।पिरान कलियर और मेहवड़ कला के मध्य से 132 केवी की लाईन गुजर रही हैं। शनिवार की सुबह अचानक से निर्माणाधीन हाईवे के पास तार टूट कर सड़क पर गिर गया और राहगीरों में हड़कंप मच गया। इस सड़क पर वाहनों ओर नागरिकों को आवाजाही रहती हैं लेकिन गनीमत रही कोई हादसा नही हुआ।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चेतक पर तैनात हैड कांस्टेबल जमशेद अली ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया और सड़क से गुजर रहे वाहनों को रुकवाया।

सूचना मिलने पर पिटकुल के अधिकारियों लाइनमैन को साथ मौके पर पहुंचे और हाईटेंशन लाईन के टूटे तार को काट कर हटाया।

अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया टूटे तार को सड़क से हटा दिया गया और मार्ग को भी चालू करा दिया गया हैं। जल्द विद्युत आपूर्ति को भी चालू कर दिया जाएगा।

 

 

147 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *