(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 12 जून 2025: उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने आज हरिद्वार के जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के प्रतिनिधियों ने पर्वतीय अंचलों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं तथा सुझावों को साझा किया।
पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पर्वतीय क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को अनेक भौगोलिक एवं संसाधन-संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने संगठन की बातों को गंभीरता से सुना और यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। भेंट का मुख्य उद्देश्य प्रशासन के साथ सकारात्मक संवाद स्थापित कर कर्मचारियों और शिक्षकों की समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
