(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बृजपाल राठौर को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मॉडर्न स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य से जुड़ी फाइल की स्वीकृति के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत पर की गई। विजिलेंस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बीईओ बृजपाल राठौर ने पुलिस लाइन हरिद्वार स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्य से निर्माण कार्य की फाइल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जबकि निर्माण कार्य सभी मानकों के अनुरूप किया गया था, इसके बावजूद वह अड़ा रहा। मजबूर होकर प्रधानाचार्य को विजिलेंस से शिकायत करनी पड़ी, जिसके बाद जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया गया।
बताया जा रहा है कि बृजपाल राठौर का व्यवहार काफी समय से तानाशाहीपूर्ण था। अधीनस्थ शिक्षक और प्रधानाध्यापक उसकी कार्यशैली से परेशान थे। वह सिफारिश नहीं मानता था और खुलेआम रिश्वत लेकर ही काम करने का आरोप झेल रहा था।
यह कार्रवाई हरिद्वार जिले ही नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीईओ की गिरफ्तारी से शिक्षा विभाग में संतोष और खुशी का माहौल बताया जा रहा है।




































