न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » खेल » “उत्तर-क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी महाकुंभ में रोमांच चरम पर 🏑 संघर्षपूर्ण मुकाबले में मॉ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी ने इलाहाबाद को 3-2 से चटाई धूल, कई दिग्गज विश्वविद्यालयों ने दर्ज की शानदार जीत”

“उत्तर-क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी महाकुंभ में रोमांच चरम पर 🏑 संघर्षपूर्ण मुकाबले में मॉ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी ने इलाहाबाद को 3-2 से चटाई धूल, कई दिग्गज विश्वविद्यालयों ने दर्ज की शानदार जीत”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समवि0वि0, हरिद्वार द्वारा आयोजित तथा वंदना कटारियॉ स्टेडियम रोशनाबाद में चल रही उत्तर-क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय पुरूष वर्ग हॉकी प्रतियोगिता मे तीसरे दिन का पहला मुकाबला सरदार पटेल वि0वि0, हिमाचल प्रदेश तथा गुरू नानकदेव वि0वि0, अमृतसर के मध्य खेला गया। जिसमे गुरू नानक देव वि0वि0, अमृतसर से सीधे मुकाबले मे सरदार पटेल को 3-0 से परास्त किया। दूसरा मैच पंजाब वि0वि0, चण्डीगढ तथा दिल्ली वि0वि0 के मध्य खेला गया। जिसमे दिल्ली वि0वि0 3-1 से विजयी रही।तीसरा मैच इलाहाबाद वि0वि0 तथा मॉ शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी, सहारनपुर के बीच आरम्भ हुआ। संघर्षपूर्ण मुकाबले में मॉ शाकुम्भरी वि0वि0, सहारनपुर 3-2 से विजयी हुई। चौ0 चरण सिंह वि0वि0 मेरठ तथा रज्जु भैया वि0वि0, प्रयागराज के बीच खेला गया दिन का चौथा मुकाबला आरम्भ हुआ, जिसमे चौ0 चरण सिंह वि0वि0, मेरठ 6-2 से विजयी रहा। दिन का पॉचवा मैच सी0बी0एल0यू0, भिवानी तथा हिमाचल वि0वि0, शिमला के मध्य खेला गया। जिसमे मुख्य अतिथि आशुतोष शर्मा, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाडियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुये आशुतोष शर्मा ने कहॉ कि खिलाडी अपने तप एवं परिश्रम से खेल को जीता है, जिसमे संघर्ष के बाद मिलने वाली सफलता खिलाडी की ऊर्जा का चरम होता है। इस मैच मे सी0बी0एल0यू0, भिवानी 4-3 से विजयी।

छठा मैच सी0आर0एस0, जिन्द तथा महाराजा भूपेन्द्र सिंह वि0वि0, पटियाला के मध्य आरम्भ हुआ। जिसमे पटियाला 5-1 से विजयी रही। अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष डॉ0 शिवकुमार चौहान, आयोजन सचिव डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अजय मलिक, डॉ0 प्रणवीर सिंह, दुष्यन्त सिंह राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 प्रमोद कुमार, डॉ0 संचित डागर, भा0ज0पा0 महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, वासु त्यागी, डॉ0 अनुज कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ0 कपिल मिश्रा द्वारा किया गया। अतिथियों का अंग-वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।

37 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *