न्यूज़ फ्लैश
“कारगिल विजय दिवस 2025: हरिद्वार में शहीदों की स्मृति में शौर्य दिवस के रूप में भव्य, गरिमापूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन की व्यापक तैयारियां शुरू” मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने किया सरस विपणन केंद्र का निरीक्षण, वेस्ट फ्लावर यूनिट की कार्यप्रणाली की सराहना हरिद्वार में प्रेम संबंध का खौफनाक अंत: सरेराह प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, सनकी प्रेमी गिरफ्तार, इलाके में मचा हड़कंप मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में हरिद्वार में सरस विपणन केंद्रों और ग्रोथ सेंटर की प्रगति पर समीक्षा बैठक, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार बढ़ाने पर रहा विशेष फोकस देहरादून के लिटिल चैंपियन क्रियांश कौशिक ने श्रीलंका में लहराया परचम, साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक बहादराबाद में मोहर्रम पर निकला ऐतिहासिक जुलूस: ग्राम प्रधान नीरज चौहान, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार लाल और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था में करबला के शहीदों को दी गई अकीदत
Home » Uncategorized » “उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल: हज कमेटी में पहली बार मुस्लिम महिलाओं को मिला प्रतिनिधित्व”

“उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल: हज कमेटी में पहली बार मुस्लिम महिलाओं को मिला प्रतिनिधित्व”

(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य की हज कमेटी में पहली बार तीन महिलाओं को नामित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर कोटद्वार की पार्षद रिजवाना परवीन, हल्द्वानी की तरन्नुम खान और अल्मोड़ा की शाहिदा सिराज को समिति में शामिल किया गया है। राज्य गठन के बाद यह पहली बार है जब मुस्लिम महिलाओं को इस स्तर पर प्रतिनिधित्व मिला है।

मुख्यमंत्री धामी ने इस निर्णय को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं भी हज यात्रा करती हैं, इसलिए उनकी भागीदारी और राय को हज संबंधित निर्णयों में शामिल करना जरूरी है। इससे पहले सरकार ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो की नियुक्ति कर समान दिशा में कदम उठाया था।

इसके अतिरिक्त लक्सर के विधायक शहजाद समेत जिशान अहमद, हसीब अहमद, समीर जाफरी सहित कई अन्य सदस्यों को भी समिति में स्थान मिला है। इस फैसले को राज्यभर में सराहना मिल रही है और इसे महिला समानता तथा भागीदारी को बढ़ावा देने वाली सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

143 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में हरिद्वार में सरस विपणन केंद्रों और ग्रोथ सेंटर की प्रगति पर समीक्षा बैठक, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार बढ़ाने पर रहा विशेष फोकस

error: Content is protected !!