(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: नगर निगम की जमीन खरीद में हुए कथित घोटाले की जांच तेज हो गई है। इसी कड़ी में आईएएस अधिकारी और जांच अधिकारी रणवीर सिंह चौहान मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे।
उन्होंने सराय क्षेत्र में स्थित विवादित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान नगर निगम और राजस्व विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
जैसे ही निरीक्षण शुरू हुआ, नगर निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, जमीन की खरीद-फरोख्त में नियमों की अनदेखी और सरकारी धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप हैं।
जांच अधिकारी ने मौके पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी खंगाले और अधिकारियों से पूछताछ की।
इस मामले में आगामी दिनों में और पूछताछ और कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है।
371 Views
