(शहजाद अली हरिद्वार)ऋषिकेश। हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हाल ही में हुई भगदड़ की दुखद घटना के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पतालों का दौरा किया। पहले उन्होंने हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की, इसके बाद वे एम्स ऋषिकेश पहुँचे, जहाँ गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु भर्ती हैं।
एम्स में श्री रावत ने डॉक्टरों और चिकित्सा अधिकारियों से मुलाकात कर घायलों के इलाज की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हर घायल के पास जाकर उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने माँ गंगा से सभी पीड़ितों की जल्द से जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना की।
सांसद रावत ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में घायलों का इलाज अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में गंभीरता, समर्पण और पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी घायल को उपचार में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रशासन और चिकित्सा स्टाफ लगातार सतर्क और सेवा में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा है और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।
सांसद रावत ने यह भी आश्वासन दिया कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
