(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार।जिले में शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज 27 दिसंबर 2025 को पुलिस लाइन रोशनाबाद, हरिद्वार परिसर में नव-निर्मित आधुनिक लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिद्वार श्री मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह लाइब्रेरी CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) योजना के अंतर्गत V-Guard कंपनी के सहयोग से तैयार की गई है। कंपनी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए इस योगदान की अधिकारियों एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने सराहना की।
अधिकारियों ने कहा कि निजी क्षेत्र और प्रशासन के सहयोग से यदि इस प्रकार की योजनाएं आगे बढ़ें, तो समाज में शिक्षा का स्तर और अधिक सुदृढ़ किया जा सकता है।
लाइब्रेरी को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। यहां विद्यार्थियों के लिए शांत एवं अनुशासित अध्ययन वातावरण, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

इस लाइब्रेरी की स्थापना से पुलिस मॉडल स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक सुविधा प्राप्त हुई है। अब छात्रों को पढ़ाई के लिए बेहतर स्थान मिलेगा, जिससे उनकी एकाग्रता बढ़ेगी और अध्ययन में निरंतरता बनी रहेगी।
अधिकारियों ने कहा कि यह पहल बच्चों में अध्ययन की रुचि को बढ़ाने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन विकसित करने में भी सहायक होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है और बच्चों को यदि सही संसाधन और वातावरण मिले, तो वे निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
वहीं SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि पुलिस मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए यह लाइब्रेरी भविष्य निर्माण की दिशा में एक मजबूत आधार साबित होगी।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों, स्कूल स्टाफ और अन्य अतिथियों ने इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताया और उम्मीद जताई
कि आने वाले समय में ऐसी और भी योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा और नई उड़ान मिल सके।




































