(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। ग्वालियर हाईकोर्ट की खंडपीठ परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने की मांग को लेकर आज हरिद्वार में भीम आर्मी ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता भारी संख्या में हरिद्वार कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जुटे और जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा।
प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि कुछ चुनिंदा लोग बाबा साहब की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब केवल एक समुदाय के नहीं बल्कि समूचे भारत के संविधान निर्माता हैं
और उनकी प्रतिमा का सम्मानस्वरूप न्यायालय परिसर में लगना अत्यंत जरूरी है।महक सिंह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ग्वालियर खंडपीठ परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा नहीं स्थापित की गई,
तो यह आंदोलन देशभर में व्यापक रूप से फैलाया जाएगा।
अंत में कार्यकर्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा और मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
