न्यूज़ फ्लैश
🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन”
Home » ज्ञापन » हरिद्वार: किसान यूनियन बेदी के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन सौंपा

हरिद्वार: किसान यूनियन बेदी के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन सौंपा

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार:–उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में किसान यूनियन बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से नाराज यूनियन के पदाधिकारियों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है।जिसके विरोध में यूनियन के पदाधिकारी धरना प्रदर्शन कर राहुल बेदी की रिहाई और दर्ज मुकदमा वापिस लेने की मांग कर रहे है।हरिद्वार के कलेक्ट्रेट भवन पर भी इसी मामले को लेकर आज यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार संजय दाताराम चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बेदी की रिहाई और मुकदमा वापिसी को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन हरिद्वार के जिला अधिकारी को सौंपा।जिसके माध्यम से जल्द रिहाई और मुकदमा वापिसी की मांग की है।

आपको बता दें कि 24 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन
(बेदी) के तत्वावधान में ई-रिक्शा चालकों ने तय रूटों में संशोधन की मांगों को लेकर आरटीओ कार्यालय सहरपुर के बाहर धरना दिया गया था।

इससेआवागमन बाधित हो गया था और कार्यालय के कार्य करने में कर्मचारियों को दिक्कत उठानी पड़ी थी। इस मामले में एआरटीओ प्रशासन महेंद्र बाबूगुप्ता ने थाना जनकपुरी में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने आरटीओ कार्यालय में धरना देकर सरकारी कार्यालय में बाधा डालने के आरोप में थाना जनकपुरी पुलिस ने जांच के बाद यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी को आंबेडकर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही छह अज्ञात आरोपियों की भी पहचान कर ली है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

379 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”