(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पुलिस द्वारा विभिन्न स्तरों पर सतर्कता एवं समन्वय बढ़ाया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद हरिद्वार की विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा ज्वेलरी शॉप मालिकों के साथ बातचीत आयोजित की गई।
बैठक में शॉप मालिकों को अपनी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, दुकानों के बाहर एवं अंदर लगे CCTV कैमरों को सुचारू रूप से कार्यशील रखने,
कैमरों की रिकॉर्डिंग नियमित रूप से जांचने, सुरक्षा गार्ड एवं डेटा बैकअप सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए।
हरिद्वार पुलिस ने सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया कि भीड़भाड़ वाले समय में सतर्कता बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
त्योहारी सीजन में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा बाजारों, सर्राफा गलियों एवं प्रमुख व्यावसायिक स्थलों पर गश्त व निगरानी बढ़ाई जा रही है।
हरिद्वार पुलिस जनपदवासियों से भी अपील करती है कि वे सतर्क रहें, सहयोग करें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नज़दीकी थाना/चौकी को दें।




































