(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की नगर निगम में वायरल हुए स्टिंग वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में नगर निगम के एई प्रेम कुमार शर्मा और लिपिक राजीव भटनागर कथित तौर पर ठेके में कमीशन की बातचीत करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें निगम से लेकर प्रदेश स्तर तक कमीशन के लेनदेन की बात कही गई है। हालांकि संबंधित कर्मचारियों ने वीडियो को एडिटेड बताया है।
इस पूरे मामले पर मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने कड़ा संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। मेयर ने स्पष्ट कहा कि निगम में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी, और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, मेयर ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी ठेकेदार उनकी टेबल के आसपास नजर नहीं आना चाहिए। इससे पहले सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर ने दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा था।
