न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » बैठक » एचआरडीए की 84वीं बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले: हरिद्वार-रुड़की मास्टर प्लान को मिली मंजूरी, शिवालिकनगर-भूपतवाला में नक्शा पास पर रोक

एचआरडीए की 84वीं बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले: हरिद्वार-रुड़की मास्टर प्लान को मिली मंजूरी, शिवालिकनगर-भूपतवाला में नक्शा पास पर रोक

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। गुरुवार को गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) की 84वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जो हरिद्वार और रुड़की के शहरी विकास से सीधे तौर पर जुड़े हैं।गढ़वाल आयुक्त ने जानकारी दी कि बैठक में हरिद्वार और रुड़की के मास्टर प्लान को औपचारिक मंजूरी दे दी गई है। यह प्लान अब दोनों शहरों के सभी संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों में प्रकाशित किया जाएगा ताकि जनता और विभागों को इसकी जानकारी रहे।बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत बनाए गए 528 आवासों के उन लाभार्थियों को भी राहत दी गई है, जो समय पर ब्याज नहीं चुका पा रहे हैं। उन्हें अगली बोर्ड बैठक तक ब्याज भुगतान से छूट दी गई है।इसके अलावा, शिवालिकनगर और भूपतवाला क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए—जहां आवासीय नक्शा पास कराकर भवनों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था—इन क्षेत्रों को एक माह के लिए फ्रिज ज़ोन घोषित किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार का नक्शा पास नहीं किया जाएगा। यह मामला शासन को भेजा जाएगा, जहां से अंतिम निर्णय लिया जाएगा।विनय शंकर पांडेय ने यह भी बताया कि बैठक में यह सहमति बनी है

कि ग्रामीण क्षेत्रों और पुरानी सघन आबादी में नक्शा पास करने की प्रक्रिया में कुछ ढील दी जाए। इस प्रस्ताव को भी शासन में भेजा जा रहा है।बैठक में शहरी विकास की दिशा में लिए गए ये फैसले आने वाले समय में हरिद्वार और रुड़की के नागरिकों के लिए असरदार साबित होंगे।

304 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”