(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। बहुउद्देश्य सहकारी समिति मंगलौर पूर्वी एवं मंगलौर पश्चिमी के नव-निर्वाचित सभापति, उपसभापति, जिला सहकारी बैंक सहित अन्य सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ सहकारिता नेता सुशील राठी के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को चुनाव परिणामों की जानकारी देते हुए भरोसा दिलाया कि वे सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानन्द ने सभी निर्वाचित सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए पारदर्शिता, सेवा और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना चाहिए। स्वामी यतीश्वरानन्द ने आशा व्यक्त की कि नई टीम क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और आम लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करेगी तथा सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देगी। प्रतिनिधियों ने भी मंत्री के मार्गदर्शन में संगठन को और मजबूत करने का संकल्प दोहराया।




































