(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। ज्वालापुर सहकारी गन्ना विकास समिति की नई अध्यक्ष के रूप में ममता चौहान पत्नी बुद्धि महाप्रताप के चयन की घोषणा होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिकों व क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने ममता चौहान के नेतृत्व की सराहना की और आशा जताई कि उनके कार्यकाल में समिति और गन्ना किसानों की स्थिति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह जीत नारी शक्ति के बढ़ते कदम और क्षेत्रीय एकजुटता का प्रतीक है।
ममता चौहान ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए समिति के विकास और किसानों की भलाई को प्राथमिकता देने की बात कही। समारोह का माहौल हर्षोल्लास और उत्साह से भरा रहा।
इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन क्रय विक्रय अशोक चौहान, वरिष्ठ नेता अर्जुन चौहान, जिला मीडिया प्रभारी छोटा भाई नितिन चौहान, हरिद्वारी चौहान, शेंकी चौहान, सोनू चौहान, हैप्पी चौहान, प्रधान नीरज चौहान, पूर्व चेयरमैन अनिल चौहान, मोनू चौहान, ईश्वर चौहान समेत अनेक लोग मौजूद रहे।




































