(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।मास्टर प्लान के विरोध हरिद्वार मे व्यापार मंडल के द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन
धर्मनगरी हरिद्वार मे प्रस्तावित महायोजना 2041 और बस अड्डे के स्थानांतरण किए जाने के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बेनर तले आज अपर रोड़ पर जिला महामंत्री संजय त्रिवाल की अध्यक्षता व संरक्षक तेजप्रकाश साहू के संचालन में विरोध प्रदर्शन किया गया
जिसमें विभिन्न क्षेत्र से आये व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा की हरिद्वार के पोराणिक तीर्थ स्थल है की वर्तमान सरकार की सोच वाला पर्यटन स्थल हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थितियाँ बिल्कुल अलग है
इसी बाजार व गलियों से प्रशासन के आंकड़े जाते हैं कावड़ मेलो सहित अन्य मेलो में प्रतिवर्ष करोड़ो की संख्या में यात्री हरिद्वार दर्शन करके जाते हैं। सरकार से मांग करते है की हरिद्वार की पोराणिक महत्वता को बरकरार रखते हुए कार्य किए जाये और बस स्टेण्ड को यहां से शिफ्ट ना कोयन जाये अन्यथा आगे व्यापारी उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।




































