(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। लक्सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद शहजाद ने क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को गंभीरता से उठाया है। ग्राम रामपुर रायघटि से गंगा नदी पार कर जनपद बिजनौर तक पुल निर्माण की मांग कई वर्षों से हो रही थी। विधायक शहजाद के निरंतर प्रयासों से इस पुल का प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल किया गया। इस दौरान संबंधित विभाग ने कई बार स्थलीय निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग द्वारा अग्रेतर कार्यवाही भी की गई। क्षेत्र के विकास और जनहित को प्राथमिकता देते हुए विधायक शहजाद ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस पुल निर्माण के प्रथम चरण की स्वीकृति जल्द प्रदान करने का अनुरोध किया। उनका कहना है कि पुल बनने से लकसर और आसपास के ग्रामीणों को प्रतिदिन की आवाजाही में सुविधा मिलेगी तथा आर्थिक-सामाजिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। यह पुल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
