Home » घटना » “रुड़की में दूध की डेयरी में भीषण आग, लाखों का नुकसान — संचालक ने भागकर बचाई जान”

“रुड़की में दूध की डेयरी में भीषण आग, लाखों का नुकसान — संचालक ने भागकर बचाई जान”

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर में शुक्रवार दोपहर एक दूध की डेयरी में अचानक भीषण आग लग गई।

डेयरी का संचालन कर रहे शाहपुर गांव निवासी आलम अपनी दुकान में मौजूद थे, तभी फ्रिज में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आलम कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसने विकराल रूप धारण कर लिया। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन डेयरी में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो यह आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

394 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!