(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित शराब के ठेके को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने ठेके पर ताला लगाकर अपना आक्रोश जताया।गौरतलब है कि दो माह पूर्व भी स्थानीय लोगों ने ठेके के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
लोगों का कहना है कि इस ठेके की वजह से क्षेत्र में सामाजिक और पारिवारिक वातावरण प्रभावित हो रहा है।
जिला प्रशासन ने पूर्व में आश्वासन दिया था कि तीन महीने के भीतर ठेका स्थानांतरित कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसी के चलते आज फिर से स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर ठेके के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठेके को अन्यत्र नहीं ले जाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
139 Views
