(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुमन नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं स्वास्थ्य केंद्र में किरबी कंपनी (सिडकुल) द्वारा CSR-2025 योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए आवश्यक फर्नीचर और अन्य उपयोगी उपकरणों का विधिवत लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर किरबी कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी सामग्री को विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन को औपचारिक रूप से समर्पित किया गया।
किरबी कंपनी द्वारा विद्यालय में बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए डेस्क-बेंच, अलमारियां, कुर्सियां एवं अन्य शैक्षणिक फर्नीचर उपलब्ध कराए गए।
वहीं स्वास्थ्य केंद्र को मरीजों और स्टाफ की आवश्यकताओं के अनुरूप बेड, कुर्सियां, टेबल और अन्य जरूरी उपकरण प्रदान किए गए, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आदेश चौहान ने किरबी कंपनी के इस सामाजिक दायित्व निभाने के प्रयास की सराहना की।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी समाज की बुनियाद होते हैं और निजी क्षेत्र द्वारा इस तरह की पहल ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाती है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के सहयोग से क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
किरबी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि CSR-2025 के तहत कंपनी का उद्देश्य स्थानीय समुदाय के जीवन स्तर में सुधार लाना है।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश कर कंपनी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रही है और आगे भी ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे।




































