(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने पूर्व वर्षों की चुनौतियों का विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम उठाने, प्रभावी भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर संचालकों, वॉलंटियर्स, और ठहरने वाले व्यक्तियों का सत्यापन, एक्सरे सिस्टम, अग्निशमन यंत्र, और फायर टेंडर की तैनाती, खाद्य-पेय गुणवत्ता पर निगरानी, और जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा।
सीसीटीवी, ड्रोन, और अभिसूचना तंत्र से निगरानी, आतंकवादी खतरों के लिए एटीएस और विशेष बलों की तैनाती, एम्बुलेंस, गोताखोर, और जल पुलिस की व्यवस्था, तेज ध्वनि यंत्रों पर नियमन, और ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार के निर्देश दिए। कांवड़ियों को नियमों की जानकारी पेम्फलेट, होर्डिंग, और सोशल मीडिया से देने, लाठी-डंडे आदि पर रोक, मादक पदार्थों और मांस बिक्री पर प्रतिबंध, और बुनियादी सुविधाओं (बिजली, पानी, चिकित्सा) को सुनिश्चित करने को कहा।
महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस प्रबंध, अंतर्राज्यीय समन्वय, और सोशल मीडिया पर अफवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी विभागीय सचिवों और पुलिस महानिरीक्षकों को तीन दिनों में स्थलीय निरीक्षण कर कार्य योजनाओं को अंतिम रूप देने को कहा। बैठक में गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, आपदा प्रबंधन सचिव, और आयुक्त उपस्थित रहे।
