(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। कारगिल विजय दिवस को हरिद्वार में शौर्य दिवस के रूप में 26 जुलाई 2025 को भव्यता के साथ मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जिला सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी.एस. चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस आयोजन के लिए व्यापक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार, सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध और गरिमापूर्ण ढंग से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख तैयारियां और निर्देश:
1. शहीदों के परिजनों का सम्मान:
– कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की वीर नारियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
– रुड़की क्षेत्र के शहीदों के परिजनों के लिए उप जिलाधिकारी रुड़की और ज्वालापुर-हरिद्वार के लिए उप जिलाधिकारी हरिद्वार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
– परिवहन व्यवस्था के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
– जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को शहीदों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
2. कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था:
– साज-सज्जा के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश।
– साउंड सिस्टम और सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम व नगर पालिका को जिम्मेदारी।
– जलपान की व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश।
3. शैक्षिक और खेल गतिविधियां:
– निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश।
– हॉकी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए खेल विभाग को जिम्मेदारी।
– एनसीसी कैडेटों को कार्यक्रम में शामिल करने का निर्देश।
4. सम्मान समारोह:
– वीर नारियों और उनके परिजनों को जिला कार्यालय की ओर से शॉल भेंट की जाएगी।
– कार्यक्रम को गरिमापूर्ण और अनुशासित बनाने पर जोर दिया गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सरिता पॉवर ने सभी विभागों से समयबद्ध सहयोग की अपेक्षा की, ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह, और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नेहा झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह आयोजन न केवल कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर होगा,
बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और शौर्य की भावना को भी प्रेरित करेगा।
