(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। दिनाँक 23-08-25 को वादिया निवासी शिवनगर रानी गली भूपतवाला हरिद्वार ने कोतवाली नगर आकर सूचना दी कि मेरी नाबालिग पुत्री दिनाँक 22-08-25 से घर से कही बिना बताये कही चली गयी हमें शक हैं कि हमारी लडकी को हमारे पड़ोस में रहने वाला कन्हैया पुत्र बब्लू ले गया हैं तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0सं0 572 /25 अभियोग पंजीकृत किया गया।
गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा अपहर्ता को उपरोक्त को दिनाँक 23-08-25 को ही थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा बरामद की गई।
मुकदमा उपरोक्त में बयान पीडिता व मेडिकल परीक्षण के आधार पर धारा-64(2)(ड) बी.एन.एस व धारा 5(ठ)(6) लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की बढोत्तरी की गयी।
आरोपी कन्हैया पुत्र बबलू फरार चल रहा था जिसे गठित टीम द्वारा अच्छी किस्म कि पतारसी सुरागरसी व मुखबिर तन्त्र कि सहायता से दिनाँक 24-08-25 को आरोपी कन्हैया उपरोक्त को बन्धा रोड़ पर स्थित परमार्थ घाट से पकडा गया।
*आरोपी का नाम व पता*
1-कन्हैया पुत्र बबलू निवासी शिवनगर रानीगली भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार।
*पुलिस टीम-*
1-श्री रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक
2-उ0नि0 आशीष नेगी
3- म0उ0नि0अनिता शर्मा
4-म0हे0का0 शारदा राठी
5-का0जसविन्दर सिंह
