(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार/ ज्वालापुर । किशोरी से दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 21 जुलाई 2025 को किशोरी की मां ने केस दर्ज कराया था।
आरोप है कि युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म, अश्लील हरकत कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी बिहार के शिवान जिले के सीता बदरियर, निकट सब्जी मंडी निवासी प्रकाश केशव पुत्र केशव फरार चल रहा था। आरोपी लगातार अपनी लेाकेशन बदल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रकाश केशव को गुरुवार की देर रात को सिडकुल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोनल रावत, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह और कांस्टेबल प्रवीन नेगी शामिल रहे।
272 Views




































