(शहजाद अली हरिद्वार)ज्वालापुर: शिव डेल स्कूल में आयोजित 12वीं जिला जूनियर अंडर-18 बालक एवं बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजी. रवि बहादुर ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर विधायक ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ती रुचि अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं के जोश और खेल भावना को देखकर गर्व महसूस करने की बात कही।
अपने संबोधन में विधायक रवि बहादुर ने कहा, “खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना जैसे जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को भी सिखाता है।” उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर टूर्नामेंट में भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, खेल प्रशिक्षक, अभिभावक और गणमान्य जन उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन की भूमिका भी सराहनीय रही।




































