(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। नवरात्रि पर्व पर मां मनसा देवी मंदिर में भक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मंदिर परिसर, खड़ंजा मार्ग, पैदल मार्ग और रोपवे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है,
ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारु बनी रहे। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और सीसीटीवी कैमरों से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। वर्तमान में भीड़ सामान्य है,
जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें,
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें और मौके पर तैनात पुलिस बल का सहयोग करें। प्रशासन का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम पूरी तरह तैयार है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश बोर्ड और सहायता डेस्क भी लगाए गए हैं,
ताकि सभी भक्त माता के दर्शन शांतिपूर्वक कर सकें और पर्व का आनंद सुरक्षित माहौल में ले सकें।




































