(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। नाबालिग बेटी के यौन शोषण मामले में पूर्व भाजपा नेत्री और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को कोर्ट के आदेश पर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को जिला कारागार से रानीपुर कोतवाली लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है,
जो आरोपियों को मथुरा और आगरा ले जाकर डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाएगी। पुलिस का फोकस मामले से जुड़े तकनीकी सबूतों पर है,
जिससे केस को मजबूत बनाया जा सके। वहीं, पुलिस रिमांड से पहले पूर्व भाजपा नेत्री ने बड़ा बयान दिया है।
उसने अपने पति पर साजिश रचने का आरोप लगाया है और कहा कि उसे झूठे केस में फंसाया गया है।
उसके मुताबिक, यह पूरा मामला पारिवारिक प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है।
फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है और जल्द मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
