(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार स्थित 40वीं वाहिनी पीएसी परिसर में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सजा हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस पर्व को महिलाओं के सौंदर्य, रचनात्मकता और पारिवारिक समरसता का प्रतीक माना जाता है, जिसे वाहिनी की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट (IPS) रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। उनके नेतृत्व में आयोजन ने एक प्रेरणादायक स्वरूप ग्रहण किया, जिसमें परंपरा के साथ-साथ आधुनिकता का भी समावेश दिखाई दिया।
महोत्सव की विशेष आकर्षण रही तीज क्वीन प्रतियोगिता, जिसमें हिमांशी बिष्ट ने अपनी प्रतिभा और आकर्षण से सभी का मन मोह लिया और “तीज क्वीन” के खिताब से नवाजी गईं।
इसके अतिरिक्त रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा। महिलाओं द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक लोकगीत, नृत्य और खेलों ने वातावरण को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें महिलाओं और युवतियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। उनकी रचनात्मकता और कलात्मकता ने कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया।
इस मौके पर सहायक सेनानायक श्रीमती जीतो कंबोज, श्रीमती मीनाक्षी रावत (पत्नी राकेश सिंह रावत), दलनायक श्रीमती अनुपमा राणा, श्रीमती रीना (पत्नी आदेश कुमार शिविरपाल) सहित वाहिनी की अनेक महिला सदस्य एवं परिवारजन मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पर्व को सामूहिक सहयोग और उत्सवधर्मिता के भाव से मनाया।
यह आयोजन न केवल तीज पर्व की पारंपरिक गरिमा को जीवित रखने का प्रयास रहा, बल्कि महिलाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक योगदान को भी सम्मानित करने का अवसर बना।
