(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक महिला से मोबाइल झपटमारी करने वाले आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। 12 जुलाई को शिवालिक नगर निवासी महिला से चटोरी गली के पास बाइक सवार युवक ने मोबाइल छीन लिया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रानीपुर पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर 13 जुलाई की रात निर्मल आईटीआई के पास से आरोपी विशाल पाल पुत्र राजेश पाल, निवासी पाल मोहल्ला, थाना बहादराबाद को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल फोन POCO M-6 और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल HF डिलक्स बरामद की गई।
पूछताछ में विशाल ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और पैसों के लिए वारदात को अंजाम देता है। उसने बताया कि सिम निकालकर गंगनहर में फेंक दी थी और मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी समेत 6 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
