(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र में स्थित पृथ्वीराज चौहान चौक पर मंगलवार को भारी जाम लग गया। इस दौरान एक एम्बुलेंस गंभीर मरीज को लेकर जा रही थी, लेकिन ट्रैफिक जाम में फंस गई। पुलिसकर्मी मौके पर व्यवस्था सुधारने में लगे हुए थे और एम्बुलेंस को रास्ता दिलाने का प्रयास कर रहे थे।
इसी बीच एक कार चालक ने एम्बुलेंस को निकलने से रोक दिया, और जब मौके पर तैनात कांस्टेबल ने उसे रास्ता देने को कहा, तो चालक ने अभद्रता करते हुए पुलिसकर्मी से तीखी बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते मौके पर तनाव का माहौल बन गया।
राहगीरों और अन्य वाहन चालकों ने भी स्थिति को संभालने में पुलिस की मदद की।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस को सुरक्षित बाहर निकालकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया। । पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी ताकि आपातकालीन सेवाएं बाधित न हों।
