(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।हरिद्वार के कनखल स्थित प्रसिद्ध रामकृष्ण मिशन (बंगाली) अस्पताल से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया।
जानकारी के अनुसार 16-17 वर्षीय बालिका की मृत्यु के बाद परिजन शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस लाए थे, लेकिन अस्पताल गेट पर मौजूद गार्ड ने एंबुलेंस को अंदर जाने से रोक दिया। आरोप है कि गार्ड ने चालक से अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि बिना आदेश वाहन प्रवेश नहीं कर सकता।
इसके चलते परिजनों को मजबूरी में मृतका का शव हाथों में उठाकर अस्पताल के बाहर लाना पड़ा और फिर एंबुलेंस में रखा गया।
इस अमानवीय घटना से परिजनों सहित मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो उठे और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ हरिद्वार डॉ. आर.के. सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा गया है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




































