(शहजाद अली हरिद्वार) मंगलौर। हरिद्वार जिले की कोतवाली मंगलौर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹5000 के इनामी बदमाश को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान गुड्डू पुत्र रामलाल निवासी ग्राम अलावलपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार जिले में संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर रात के समय घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों पीयूष उर्फ बॉबी, शुभम और संजय कबाड़ी के साथ मिलकर किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेलों से मोटर, स्टार्टर और अन्य उपकरण चोरी करता था। चोरी किया गया सामान संजय कबाड़ी को बेचने की बात भी सामने आई। पुलिस ने पहले ही आरोपी के तीन साथियों को 29-30 सितंबर की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामबहादुर क्षेत्री, कांस्टेबल तेजपाल सिंह और होमगार्ड शिवकुमार की अहम भूमिका रही। हरिद्वार पुलिस का यह अभियान अपराधियों के खिलाफ सख्ती से जा
री है।




































