(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में रावली महदूद इलाके में किराये पर रह रहे अशोक कुमार की संदिग्ध मौत नेसनसनी फैला दी है।मकान मालिक सुनील धनगर की शिकायत पर पुलिस ने अशोक के बेटों, सचिन और शिवम, पर क्रिकेट बैट से पीटकर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। सुनील के अनुसार, अशोक बिजनौर का रहने वाला था और अपनी पत्नी व तीन बेटों के साथ उनके मकान में किराये पर रहता था। वह राजा बिस्कुट चौक के पास ढाबा चलाता था।
रविवार रात करीब 8:30 बजे अशोक घर लौटा, तब उसके सिर पर चोट के निशान थे और वह बेटों से झगड़ता दिखा। रात 9:30 बजे सुनील ने देखा कि सचिन और शिवम उसे सहारा देकर नीचे ला रहे थे, उसके सिर से खून बह रहा था और पट्टी बंधी थी।
सुनील ने अशोक की पत्नी से उसे अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन परिवार उसे लेकर चला गया। अगली सुबह पता चला कि अशोक की मौत हो चुकी है और बिना पुलिस को सूचित किए बिजनौर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सुनील ने तहरीर में आरोप लगाया कि बेटों ने क्रिकेट बैट से हमला कर अशोक की हत्या की और सबूत छिपाने के लिए शव को जल्दबाजी में जला दिया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामला संदिग्ध है, क्योंकि बिना पुलिस सूचना के अंतिम संस्कार करना शंका पैदा करता है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यदि हत्या की पुष्टि हुई, तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस शव के अंतिम संस्कार और सबूत मिटाने की आशंका की भी पड़ताल कर रही है।
