(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। चारधाम यात्रा और बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों के चलते हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आमद हो रही है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा और यातायात की व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस के जवान दिन-रात मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों और लिंक मार्गों पर तैनात जवान भीषण गर्मी में लगातार ड्यूटी पर डटे हुए हैं।
जवानों की इस मेहनत और सेवा भावना को सम्मान देने तथा उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल रविवार को खुद सड़क पर उतरे।
उन्होंने रानीपुर मोड़, शंकराचार्य चौक सहित विभिन्न प्रमुख स्थलों का दौरा किया और वहां ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस, थानों के जवानों और पैरामिलिट्री बलों के कर्मियों से मुलाकात की।इस अवसर पर एसएसपी डोबाल ने जवानों को पानी की बोतलें, ग्लूकोज, शीतल पेय, केले, बिस्किट आदि सामग्री भेंट की। उन्होंने जवानों की ड्यूटी के प्रति समर्पण भावना की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस बल का यह योगदान यात्रियों को सुरक्षित और सहज यात्रा का अनुभव देने में अहम भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जवानों की सुविधा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। गर्मी और भीड़ के इस मौसम में पुलिस बल की सक्रियता और अनुशासन हरिद्वार को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
एसएसपी के इस मानवीय और प्रेरणादायक gesture की स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने भी सराहना की है।
