(शहजाद अली हरिद्वार)पिथौरागढ़, 20 दिसंबर 2025। जनपद में स्थानीय पशुपालकों की आय बढ़ाने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज सशस्त्र सीमा बल एवं पशुपालन विभाग तथा मत्स्य विभाग, जनपद पिथौरागढ़ के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) संपन्न हुआ। यह एमओयू जिलाधिकारी आशीष भटगाई की अध्यक्षता में 55वीं वाहिनी मुख्यालय, पिथौरागढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया।
समझौता ज्ञापन पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार शर्मा, 55वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री आशीष सिंह तथा 11वीं वाहिनी डीडीहाट के कमांडेंट डॉ. अतुल कुमार राय द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
इस एमओयू के अंतर्गत जनपद में स्थित सशस्त्र सीमा बल की चौकियों को भविष्य में स्थानीय पशुपालकों द्वारा एफपीओ (FPO) अथवा समूहों के माध्यम से जीवित भेड़-बकरी, जीवित मुर्गी एवं मछली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
इस पहल से जहां एक ओर सशस्त्र सीमा बल की चौकियों को ताजा और गुणवत्तापूर्ण स्थानीय उत्पाद उपलब्ध होंगे, वहीं दूसरी ओर जनपद के पशुपालकों और मत्स्य पालकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
साथ ही स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों से होने वाले पलायन पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, निदेशक मत्स्य विभाग, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को जनपद के आर्थिक एवं सामाजिक विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।




































