(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को जनपद हरिद्वार के लक्सर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई।
उपजिलाधिकारी लक्सर और जिला खान अधिकारी मोहम्मद काज़िम रज़ा के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने ग्राम नेहन्द्रपुर स्थित मै० लिभरा स्टोन क्रेशर को सीज कर उसका ई-खन्ना पोर्टल बंद कर दिया। इसी क्रम में तहसील भगवानपुर के ग्राम दौलतपुर हजरतपुर उर्फ बुधवाशहीद में संचालित मै० राज स्टोन क्रेशर पर भी छापेमारी की गई। यह क्रेशर बिना नवीनीकरण के चल रहा था, जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार भगवानपुर और खान अधिकारी ने मौके पर इसे सीज कर मुख्य गेट पर सील लगा दी। प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन और नियम विरुद्ध क्रेशर संचालन करने वालों में हड़कंप मच गया है। अधिकारीगण ने स्पष्ट किया कि खनन से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




































