न्यूज़ फ्लैश
“कलयुगी फूफा ने किया फूफा-भतीजी के रिश्ते को किया शर्मसार”साले की नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार”24 घण्टे के अन्दर आरोपी को दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” हरिद्वार में शराब बनी खूनी विवाद की वजह: गुस्से में बाप ने बेटे को नुकीले हथियार से उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद आरोपी फरार – पुलिस ने छेड़ा सर्च ऑपरेशन, गांव में सनसनी बहादराबाद टोल प्लाजा पर हंगामेदार नजारा: अचानक आमने-सामने आए बाबा रामदेव और राकेश टिकैत, लाठीचार्ज में घायल किसान का जाना कुशलक्षेम जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी
Home » कार्यवाही » हरिद्वार: चारधाम यात्रा और गंगा दशहरा को लेकर होटल चेकिंग अभियान, पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप

हरिद्वार: चारधाम यात्रा और गंगा दशहरा को लेकर होटल चेकिंग अभियान, पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। आगामी चारधाम यात्रा, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान पर्व को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर बीती रात कोतवाली नगर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और आसपास के होटलों में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना भौतिक सत्यापन और वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा न दिया जाए। टीम ने चेतावनी दी कि यदि कोई होटल संचालक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया या संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता सामने आई, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस द्वारा विशेष तौर पर यह भी निर्देश दिए गए कि यदि कोई विदेशी नागरिक होटल में ठहरता है, तो उसकी जानकारी तत्काल संबंधित थाने को दी जाए। इसके अतिरिक्त, किसी भी संदिग्ध महिला या पुरुष की जानकारी भी तुरंत पुलिस को देने के निर्देश जारी किए गए।

इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन और बस अड्डा क्षेत्र के कई होटलों में चेकिंग की गई, जिससे होटल संचालकों में हलचल मच गई। हाल के दिनों में सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें बढ़ी थीं, जिन पर संज्ञान लेते हुए यह छापेमारी की गई। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।

होटल संचालकों ने भी पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की बात कही।चेकिंग अभियान में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक राखी रावत, उप निरीक्षक सुनील पंत, मुख्य आरक्षी राकेश कुमार, आरक्षी जयराज एवं आरक्षी दीपक चंद शामिल रहे।हरिद्वार पुलिस का यह कदम तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

295 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।