(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 4 जुलाई 2025 को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में भव्य जनसभा एवं विकास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद हरिद्वार के लिए कुल ₹550 करोड़ की लागत की 107 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इसमें से ₹281 करोड़ की लागत से 100 योजनाओं का लोकार्पण तथा ₹269 करोड़ की लागत से 7 नई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
यह कार्यक्रम प्रदेश में तेजी से हो रहे समग्र विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रतीक बना।
मुख्यमंत्री धामी ने जनता को भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा
में यह विकास यात्रा निरंतर जारी रहेगी।
411 Views
