(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। लक्सर रोड स्थित फेरुपुर के एक फार्म हाउस में शुक्रवार को आयोजित हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। यह कार्यक्रम स्वयं विधायक द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान अत्यधिक उमस और गर्मी के कारण अनुपमा रावत को घबराहट और अस्वस्थता महसूस होने लगी। कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत कूलर के पास बैठाया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर समर्थकों ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाकर प्राथमिक देखभाल दी।
कार्यक्रम में उनके पिता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे। जैसे ही उन्हें अपनी पुत्री की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली, वे तुरंत उनके पास पहुंचे और उन्हें आराम करने की सलाह दी।
इस घटना के चलते कार्यक्रम का माहौल कुछ समय के लिए चिंताजनक हो गया, लेकिन बाद में आयोजन सामान्य रूप से चलता रहा। स्थानीय लोगों ने विधायक की जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
