न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » प्लान » “एकता दौड़ के लिए हरिद्वार तैयार: SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने जारी किया ट्रैफिक रूट प्लान, 31 अक्टूबर को शहर की सड़कों पर दिखेगी एकजुटता की मिसाल”

“एकता दौड़ के लिए हरिद्वार तैयार: SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने जारी किया ट्रैफिक रूट प्लान, 31 अक्टूबर को शहर की सड़कों पर दिखेगी एकजुटता की मिसाल”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। 31.10.2025 को Run For Unity के दौरान हरिद्वार सिटी क्षेत्र का रुट प्लान,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जारी किया गया रूट प्लान

नगर कोतवाली क्षेत्र Run for unity का रुट

तुलसी चौक- शिवमूर्ति चौक– बाल्मिकी चौक- पोस्ट ऑफिस तिराहा– चौकी हर की पैडी– मालवीय द्वीप

तुलसी चौक से Run for unity प्रारम्भ होने से पूर्व ही रेलवे स्टेशन से ही शिवमूर्ति चौक आने वाले ट्रैफिक को शिवमूर्ति चौक पर रोक दिया जायेगा।

शिवमूर्ति चौक से तुलसी चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को शिवमूर्ति चौक से बस अड्डे की ओर भेजा जायेगा।

शंकराचार्य चौक से तुलसी चौक को जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा।

टिबडी ब्रहमपुरी की ओर से आने वाले ट्रैफिक को चण्डी चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

जैसे ही Run for unity का हैड शिवमूर्ति चौक पहुचता है ब्रहमपुरी और चण्डी चौक की ओर से आने वाले ट्रैफिक को बाल्मिकी चौक पर रोका जायेगा।

पोस्ट ऑफिस तिराहा से हर की पैडी तक पूर्व से जीरो जोन रहेगा।

थाना कनखल क्षेत्र में Run for unity का रुट

थाना कनखल– रामदेव पुलिया– देशरक्षक चौक– सती कुण्ड

Run for unity प्रारम्भ होने से पूर्व में बंगाली मोड तिराहा से थाना कनखल की ओर आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा।

शंकराचार्य चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

जगजीतपुर से आने वाले ट्रैफिक को बुढी माता मन्दिर से डायवर्ट कर दक्ष मन्दिर पुलिया से बैरागीं कैम्प होते हुये शंकराचार्य चौक भेजेगें।

सिंहद्वार की और से आने वाले ट्रैफिक को सिंहद्वार पर ही रोक दिया जायेगा।

थाना श्यामपुर क्षेत्र Run for unity का रुट प्लान

नमामि गंगे घाट– हनुमान मन्दिर तिराहा– चण्डी घाट चौक

नमामि गंगे घाट से Run for unity प्रारम्भ होने से पूर्व ही चण्डी घाट चौकी से चीला की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा।

Run for unity का हैड जैसे ही हनुमान मन्दिर तिराहा पहुचेगा, हनुमान मन्दिर तिराहा से चण्डी चौकी की तरफ आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा।

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र Run for unity का रूट

आर्य नगर चौक– दुर्गा चौक– ज्वालापुर कोतवाली– जटवाडा पुल

आर्यनगर चौक से Run for unity प्रारम्भ होने से पूर्व ही जटवाडा पुल से ज्वालापुर की तरफ आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा। सिहद्वार की और डायवर्ट किया जायेगा।

सुभाषनगर की और से आने ट्रैफिक को ज्वालापुर कोतवाली पर ही रोका जायेगा । बाजार चौकी से आने वाले ट्रैफिक को दुर्गा चौक पर रोका जायेगा। थाना बहादराबाद क्षेत्र Run for unity का रुट

सलेमपुर (लोहे का पुल)- रानीपुर झाल नहर पटरी– जटवाडा पुल

Run for unity प्रारम्भ होने से पूर्व ही सलेमपुर लोहे के पुल से जटवाडा पुल तक नहर की पटरी पर यातायात जीरो रहेगा।

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र Run for unity का रुट प्लान

रानीपुर कोतवाली– शोपिंग कॉम्पलेक्स BHEL– डीपीएस– स्वर्ण जयन्ती पार्क

Run for unity प्रारम्भ होने से पूर्व ही उक्त मार्ग पर यातायात पूर्णतः बन्द किया जायेगा ।

थाना सिडकुल क्षेत्र Run for unityका रुट

सीआईएसएफ गेट– बैरियर नंबर 07-BHEL– स्वर्ण जयन्ती पार्क

Run for unity प्रारम्भ होने से पूर्व ही स्वर्ण जयंती पार्क से शिवालिक नगर चौक तक सिडकुल जाने वाले एवं सिडकुल से आने वाले यातायात को जाने वाली लेन में ही चलाया जायेगा।

सिडकुल से आने वाली लेन Run for unity के लिये खाली रहेगी ।

पार्किंग व्यवस्था–

1- पंतद्वीप पार्किंग- कोतवाली ज्वालापुर, थाना बहादराबाद, थाना सिडकुल, कोतवाली रानीपुर के लिये पार्किंग व्यवस्था पंतद्वीप पार्किग में रहेगी। पंतद्वीप पार्किंग से Run for unity के समस्त प्रतिभागी कांगडा पुल से मालवीय द्वीप (हर की पैडी) पहुचेगें ।

 

2- सीसीआर पार्किंग– थाना श्यामपुर, थाना कनखल एवं पुलिस लाईन हरिद्वार की पार्किंग व्यवस्था सीसीआर के निकट सोल क्षेत्र (गंगा सभा की पार्किंग) में रहेगी। यही से Run for unity की समस्त प्रतिभागी संजय पुल और अन्य निकटवर्ती मार्गो से मालवीय द्वीप पहुचेंगे।

398 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *