न्यूज़ फ्लैश
“घने कोहरे और शीतलहर का कहर: मौसम विभाग की चेतावनी पर हरिद्वार जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, 16 जनवरी को जनपद के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी” “शिवालिक नगर पालिका में संगठन को मिली नई ताकत: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा फैसला, अतुल वशिष्ठ बने सांसद प्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर” “कैमिकल बिल की आड़ में शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: मंगलौर में 10 टायरा ट्रक पकड़ा, 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार सप्लाई से पहले चालक दबोचा” “उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी का शानदार प्रदर्शन, डॉ. संजय पालीवाल की मौजूदगी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 3–1 से दी शिकस्त “ “कड़क ठंड भी नहीं रोक सकी सरकार तक पहुंचने की चाह—‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर में उमड़ा जनसैलाब, हजारों ग्रामीणों को मिला योजनाओं व समस्याओं का समाधान” “धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”
Home » बैठक » कुंभ मेला 2027 की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, यातायात से लेकर साइबर सुरक्षा तक हर पहलू पर बनी कार्ययोजना

कुंभ मेला 2027 की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, यातायात से लेकर साइबर सुरक्षा तक हर पहलू पर बनी कार्ययोजना

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 30 जुलाई 2025:हरिद्वार में आगामी कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक एवं नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।बैठक का उद्देश्य कुंभ मेला 2027 के दौरान जन सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समय से पहले व्यापक रणनीति बनाना था। एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह मेला केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, जिसमें सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा:

1. बृहद यातायात/डायवर्जन प्लान:
कुंभ के दौरान संभावित भारी भीड़ और वाहनों की संख्या को देखते हुए प्रमुख मार्गों, वैकल्पिक रूटों और इमरजेंसी मूवमेंट के लिए विस्तृत यातायात डायवर्जन योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। रूट चार्ट, पार्किंग स्थल और आपातकालीन निकासी योजना का पूर्व सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा।2. भीड़ नियंत्रण की कार्य योजना:

मेला क्षेत्र में भीड़ के नियंत्रण के लिए CCTV कैमरे, लाइव मॉनिटरिंग, बैरिकेडिंग, मानव संसाधनों की पर्याप्त तैनाती और रूटिंग सिस्टम को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई। साथ ही, डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल पर भी ज़ोर दिया गया।

3. अखाड़ों के शाही जुलूस व यात्रा मार्ग:
अखाड़ों के आवागमन, शाही स्नानों और जुलूसों की सुव्यवस्थित योजना पर विस्तार से चर्चा हुई। इन आयोजनों के दौरान मार्ग सुरक्षा, ट्रैफिक रोकथाम और भीड़ नियंत्रण के लिए समर्पित टीम गठित की जाएगी।

4. पार्किंग व्यवस्थाएं:
शहर के भीतर और बाहरी इलाकों में वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित स्थलों की संख्या, क्षमता और उनसे मेला क्षेत्र तक यातायात प्रबंधन को लेकर योजनाएं तैयार की गईं।

5. शाही स्नान प्रबंधन:
शाही स्नानों के दौरान घाटों पर अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने हेतु घाटवार ज़िम्मेदारियां, VIP व्यवस्थाएं, आपातकालीन सहायता और अलग-अलग स्नान बिंदुओं पर भीड़ का समान वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

6. विशेष ट्रेन एवं रेलवे समन्वय:
रेलवे विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष ट्रेनों की व्यवस्था, प्लेटफॉर्म से घाट तक यात्री मूवमेंट, पुलिस सहायता केंद्र और कंट्रोल रूम की व्यवस्था पर भी मंथन हुआ।

7. पुलिसकर्मियों की व्यवस्था:
मेले में ड्यूटी करने वाले पुलिस बल के रहने, खाने, परिवहन और आराम की सुविधाओं के लिए पुलिस लाइन, थाना और चौकियों के चिन्हित स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।

8. अन्य महत्वपूर्ण बिंदु:
बैठक में महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, खोया-पाया केंद्र, सूचना एवं जनसंपर्क माध्यम, मेडिकल इमरजेंसी और वॉलंटियर्स की भूमिका जैसे मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हुई।

एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश

बैठक के समापन पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंभ मेला 2027 की तैयारी को मिशन मोड में लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन की सफलता जनसहयोग, आपसी समन्वय, तकनीकी संसाधनों के उचित उपयोग और समयबद्ध कार्य योजना पर निर्भर करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा।

112 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”