न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » बैठक » कुंभ मेला 2027 की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, यातायात से लेकर साइबर सुरक्षा तक हर पहलू पर बनी कार्ययोजना

कुंभ मेला 2027 की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, यातायात से लेकर साइबर सुरक्षा तक हर पहलू पर बनी कार्ययोजना

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 30 जुलाई 2025:हरिद्वार में आगामी कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक एवं नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।बैठक का उद्देश्य कुंभ मेला 2027 के दौरान जन सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समय से पहले व्यापक रणनीति बनाना था। एसएसपी डोबाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह मेला केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, जिसमें सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा:

1. बृहद यातायात/डायवर्जन प्लान:
कुंभ के दौरान संभावित भारी भीड़ और वाहनों की संख्या को देखते हुए प्रमुख मार्गों, वैकल्पिक रूटों और इमरजेंसी मूवमेंट के लिए विस्तृत यातायात डायवर्जन योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। रूट चार्ट, पार्किंग स्थल और आपातकालीन निकासी योजना का पूर्व सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा।2. भीड़ नियंत्रण की कार्य योजना:

मेला क्षेत्र में भीड़ के नियंत्रण के लिए CCTV कैमरे, लाइव मॉनिटरिंग, बैरिकेडिंग, मानव संसाधनों की पर्याप्त तैनाती और रूटिंग सिस्टम को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई। साथ ही, डिजिटल तकनीकों के इस्तेमाल पर भी ज़ोर दिया गया।

3. अखाड़ों के शाही जुलूस व यात्रा मार्ग:
अखाड़ों के आवागमन, शाही स्नानों और जुलूसों की सुव्यवस्थित योजना पर विस्तार से चर्चा हुई। इन आयोजनों के दौरान मार्ग सुरक्षा, ट्रैफिक रोकथाम और भीड़ नियंत्रण के लिए समर्पित टीम गठित की जाएगी।

4. पार्किंग व्यवस्थाएं:
शहर के भीतर और बाहरी इलाकों में वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित स्थलों की संख्या, क्षमता और उनसे मेला क्षेत्र तक यातायात प्रबंधन को लेकर योजनाएं तैयार की गईं।

5. शाही स्नान प्रबंधन:
शाही स्नानों के दौरान घाटों पर अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने हेतु घाटवार ज़िम्मेदारियां, VIP व्यवस्थाएं, आपातकालीन सहायता और अलग-अलग स्नान बिंदुओं पर भीड़ का समान वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

6. विशेष ट्रेन एवं रेलवे समन्वय:
रेलवे विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष ट्रेनों की व्यवस्था, प्लेटफॉर्म से घाट तक यात्री मूवमेंट, पुलिस सहायता केंद्र और कंट्रोल रूम की व्यवस्था पर भी मंथन हुआ।

7. पुलिसकर्मियों की व्यवस्था:
मेले में ड्यूटी करने वाले पुलिस बल के रहने, खाने, परिवहन और आराम की सुविधाओं के लिए पुलिस लाइन, थाना और चौकियों के चिन्हित स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।

8. अन्य महत्वपूर्ण बिंदु:
बैठक में महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, खोया-पाया केंद्र, सूचना एवं जनसंपर्क माध्यम, मेडिकल इमरजेंसी और वॉलंटियर्स की भूमिका जैसे मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हुई।

एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश

बैठक के समापन पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंभ मेला 2027 की तैयारी को मिशन मोड में लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन की सफलता जनसहयोग, आपसी समन्वय, तकनीकी संसाधनों के उचित उपयोग और समयबद्ध कार्य योजना पर निर्भर करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा।

88 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”