न्यूज़ फ्लैश
“ड्रग्स फ्री उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने दिए कड़े निर्देश, सीमाओं पर बढ़ेगी चौकसी – दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई” हरिद्वार पुलिस की अभिभावकों से अपील: बच्चों की सुरक्षा के लिए करें स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर से नियमित बातचीत, सतर्कता ही सुरक्षित भविष्य की गारंटी “थराली को मिलेगा धराली जैसा विशेष राहत पैकेज, सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए दिए युद्धस्तर पर कार्रवाई के निर्देश” पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय” “हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी कन्हैया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद” “चार वर्षीय एकीकृत बीएड कोर्स को शिक्षक भर्ती में मान्यता देने की उठी मांग, शिक्षा मंत्री ने दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश”
Home » निर्देश » हरिद्वार पुलिस की अभिभावकों से अपील: बच्चों की सुरक्षा के लिए करें स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर से नियमित बातचीत, सतर्कता ही सुरक्षित भविष्य की गारंटी

हरिद्वार पुलिस की अभिभावकों से अपील: बच्चों की सुरक्षा के लिए करें स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर से नियमित बातचीत, सतर्कता ही सुरक्षित भविष्य की गारंटी

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।हरिद्वार पुलिस की अपील है कि अभिभावक अपने बच्चों के स्कूल बस कंडक्टर और ड्राइवर से अवश्य बातचीत करें। यह केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा और उनके मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम है। माता-पिता को चाहिए कि समय-समय पर बच्चों से भी पूछें कि यात्रा के दौरान उनका व्यवहार कैसा रहता है, बस में अनुशासन और सुरक्षा की स्थिति क्या है तथा सहपाठियों के साथ उनका अनुभव कैसा है। कई बार बच्चे डर या झिझक के कारण बात साझा नहीं कर पाते, ऐसे में अभिभावकों की जागरूकता जरूरी हो जाती है।
स्कूल से घर तक का सफर छोटा जरूर है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा, आत्मविश्वास और मानसिक शांति के लिए बहुत अहम है। थोड़ी सतर्कता और नियमित संवाद से हम बच्चों को सुरक्षित वातावरण दे सकते हैं। यह जिम्मेदारी केवल पुलिस या स्कूल की नहीं, बल्कि हर माता-पिता की भी है। सुरक्षित बचपन ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है।

 

63 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय”

“मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई”