(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। देवभूमि हरिद्वार के प्रथम महापौर परम आदरणीय मनोज गर्ग जी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट का अवसर मिला। इस अवसर पर महापौर जी ने समाजसेवी मनोज धनगर को ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ, उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उन्हें सम्मान स्वरूप पटका पहनाकर उत्साहवर्धन किया।
इस मुलाकात के दौरान सामाजिक समरसता, शिक्षा, युवा सशक्तिकरण तथा समाज के सर्वांगीण विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
महापौर जी ने विश्वास जताया कि मनोज धनगर अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए समाजहित में कार्य करेंगे और प्रदेश की प्रगति में सक्रिय योगदान देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समाज की एकजुटता ही विकास की असली ताकत है। यह शिष्टाचार भेंट न केवल सम्मान का प्रतीक रही, बल्कि भविष्य की सकारात्मक दिशा में मिलकर कार्य करने का संकल्प भी जगाती है।
