न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » शुभकामनाएं » “हरिद्वार महापौर मनोज गर्ग ने किया मनोज धनगर का भव्य सम्मान, प्रदेश अध्यक्ष पद संभालने पर दी शुभकामनाएं”

“हरिद्वार महापौर मनोज गर्ग ने किया मनोज धनगर का भव्य सम्मान, प्रदेश अध्यक्ष पद संभालने पर दी शुभकामनाएं”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। देवभूमि हरिद्वार के प्रथम महापौर परम आदरणीय मनोज गर्ग जी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट का अवसर मिला। इस अवसर पर महापौर जी ने समाजसेवी मनोज धनगर को ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ, उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उन्हें सम्मान स्वरूप पटका पहनाकर उत्साहवर्धन किया। इस मुलाकात के दौरान सामाजिक समरसता, शिक्षा, युवा सशक्तिकरण तथा समाज के सर्वांगीण विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। महापौर जी ने विश्वास जताया कि मनोज धनगर अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए समाजहित में कार्य करेंगे और प्रदेश की प्रगति में सक्रिय योगदान देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समाज की एकजुटता ही विकास की असली ताकत है। यह शिष्टाचार भेंट न केवल सम्मान का प्रतीक रही, बल्कि भविष्य की सकारात्मक दिशा में मिलकर कार्य करने का संकल्प भी जगाती है।

176 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *