न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » हत्या » “लिफ्ट देना पड़ा भारी: अजनबी ने कार में बैठकर रिटायर्ड सैनिक की कनपटी में गोली दागी, पिता-पुत्र की खुशियों का सफर मातम में बदला”

“लिफ्ट देना पड़ा भारी: अजनबी ने कार में बैठकर रिटायर्ड सैनिक की कनपटी में गोली दागी, पिता-पुत्र की खुशियों का सफर मातम में बदला”

(शहजाद अली हरिद्वार)

बहादराबाद। हरिद्वार में इंसानियत दिखाना एक रिटायर्ड एयरफोर्स सैनिक के लिए जानलेवा साबित हुआ। कनखल के जमालपुर कला निवासी 62 वर्षीय भगवान सिंह अपने बेटे यशपाल सिंह के साथ रोशनाबाद में होने वाली एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। देर रात जब वे बहादराबाद क्षेत्र के नहर पटरी मार्ग स्थित जटवाड़ा पुल के पास पहुंचे, तो एक अजनबी युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी। पिता-पुत्र ने बिना हिचक सहायता कर दी, लेकिन कुछ ही दूरी पर यह भलाई खौफनाक वारदात में बदल गई।

कार में बैठा वही युवक अचानक भगवान सिंह की कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल भगवान सिंह को पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें जॉली ग्रांट रेफर किया गया। देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।एसपी सिटी अभय प्रताप के अनुसार, प्रारंभिक जांच में किसी पारिवारिक रंजिश की बात सामने नहीं आई है। हत्या के असली कारणों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस जघन्य हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

276 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *