न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » कार्यवाही » “कप्तान तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार की बड़ी पकड़ – रेवाड़ी का शातिर गंगा नहाने आया था, तमंचा-क़ारतूस संग पहुंचा जेल!”

“कप्तान तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार की बड़ी पकड़ – रेवाड़ी का शातिर गंगा नहाने आया था, तमंचा-क़ारतूस संग पहुंचा जेल!”

(शहजाद अली हरिद्वार)🔷कप्तान तृप्ति भट्ट के सशक्त नेतृत्व में सफलता प्राप्त करती जीआरपी हरिद्वार पुलिस🔷शातिर बदमाश को देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित भेजा जेल

🔷रेवाड़ी हरियाणा का रहने वाला है शातिर, गंगा नहाने आया था, पहुंचा जेल

कप्तान तृप्ति भट्ट के अनुशासन भरे नेतृत्व एवं एएसपी अरुणा भारती व सीओ स्वप्निल मुयाल के निकट पर्यवेक्षण में कार्य कर रही जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रेवाड़ी हरियाणा के रहने वाले शातिर बदमाश को देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित पकड़ने में सफलता हासिल की गई है जिसको माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

⭕घटना–

थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर पुरुषार्थी मार्केट फुट ओवर ब्रिज में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के सामान की तलाशी लेते समय व्यक्ति द्वारा हड़बड़ा कर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर उसके सामान की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी तमंचा में दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसको मौके से नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेते हुए थाना जी०आर०पी० हरिद्वार पर मु०अ०सं०- 90/25, धारा 3/25 A.Act बनाम शुभम पंजीकृत किया गया।

माननीय न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त शुभम उपरोक्त को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

⭕कैसे पकड़ा गया शातिर–

नगर क्षेत्र बस अड्डे में हाल में हुई गोलीबारी की घटना के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन हरिद्वार एवं आसपास के इलाकों में सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार सघन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त/शातिर शुभम उपरोक्त को पुरुषार्थी मार्केट वाले फुट ओवर ब्रिज fob से देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित पकड़ा गया।

⭕गंगा नहाने आया था–

शातिर द्वारा बताया गया कि वह गंगा नहाने हरिद्वार आया था थोड़ी देर ठंडी हवा में पुल पर आराम कर रहा था कि तेज़ तर्रार हरिद्वार जीआरपी पुलिस टीम ने पकड़ लिया।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

⭕कप्तान द्वारा सराहना–

 

अभियुक्त/शातिर बदमाश को देशी तमंचे व जिंदा कारतूसों सहित दबोचने पर कप्तान द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गई है।

 

⭕अभियुक्त–

शुभम पुत्र गंगाराम भटनागर निवासी 12 हजारी स्वामी बाग मकान नंबर 7430 थाना माडल टाउन जिला रेवाड़ी, हरियाणा

 

⭕बरामदगी

एक नाजायज़ देसी तमंचा व दो कारतूस जिंदा

143 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *